जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी की 14वीं इंडक्शन सेरेमनी ‘जेयू ओरिएंट 2025’ का भव्य समापन हुआ। चार दिनों तक चले इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में 29 राज्यों से आए 7000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। यह केवल एक ओरिएंटेशन नहीं, बल्कि भविष्य के लीडर्स को शिक्षा, प्रेरणा और मूल्यों के साथ तैयार करने का एक लॉन्चपैड रहा। कार्यक्रम के दूसरे दिन देश के यंगेस्ट एंटरप्रेन्योर राज शमानी, अशोका यूनिवर्सिटी के को फाउंडर विनीत गुप्ता, ल्यूमिनियस की मनीषा नायर वोहरा ने अपने अनुभवों से युवाओं को अवगत कराया। तीसरे दिन नेवी स्पेशल फोर्स कमांडो लक्की बिष्ट, मेजर संजय कुमार, नैस्कॉम के गोपाल शर्मा तथा गौरव तनेजा ने विचार रखे। समापन सामारोह में जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के डॉयरेक्टर, डिजीटल स्ट्रैटेजिस्ट धीमंत अग्रवाल ने अपनी ऑर्गेनाइजिंग टीम, एंकर्स, अतिथियों, फैकल्टी, स्टाफ और छात्रों का हृदय से आभार व्यक्त किया और यह वादा किया कि आने वाले वर्षों में भी यह मंच युवाओं को न केवल ज्ञान देगा, बल्कि उन्हें विजऩ, वैल्यू और लीडरशिप से सशक्त करेगा।