जयपुर बेस्ड शेरा एनर्जी लिमिटेड व इसकी सब्सिडियरी कंपनी राजपूताना इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अप्रैल-जून 2025 क्वार्टर के लिए अपने-अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की है, जिसमें दोनों कंपनियों ने जून 2025 क्वार्टर में अब तक की रिकॉर्ड क्वार्टरली रेवेन्यू व नेट प्रॉफिट अर्जित किए हैं। शेरा एनर्जी लिमिटेड की कंसोलिडेटेड रेवेन्यू जून 2025 क्वार्टर में 30.84 फीसदी बढक़र 386.74 करोड़ रुपए दर्ज की गई, जो पिछली समान अवधि में 295.58 करोड़ रुपए थी। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 48.83 फीसदी बढक़र 7.04 करोड़ रुपए हो गया, जो जून 2024 क्वार्टर में 4.73 करोड़ रुपए था। जून 2025 क्वार्टर में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 16.61 करोड़ रुपए से बढक़र 18.66 करोड़ रुपए हो गया। वहीं राजपूताना इंडस्ट्रीज लिमिटेड का भी अप्रैल-जून 2025 क्वार्टर में मजबूत फाइनेंशियल परफॉर्मेंस दर्ज किया गया है। अप्रैल-जून 2025 क्वार्टर में कंपनी की कुल रेवेन्यू 40.46 फीसदी बढक़र 167.19 करोड़ रुपए दर्ज की गई, जो अप्रैल-जून 2024 क्वार्टर में 119.03 करोड़ रुपए थी। वहीं कंपनी का नेट प्रॉफिट 22.74 फीसदी बढक़र 2.79 करोड़ रुपए दर्ज किया गया, जो जून 2024 क्वार्टर में 2.27 करोड़ रुपए था। इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 9.46 फीसदी बढक़र 6.63 करोड़ रुपए दर्ज किया गया, जबकि ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन जून 2024 क्वार्टर के मुकाबले 4.89 फीसदी से घटकर जून 2025 क्वार्टर में 4 फीसदी रह गया। गौरतलब है कि जयपुर बेस्ड शेरा एनर्जी लिमिटेड प्रमुख रूप से नॉन फेरस मेटल जैसे एल्युमिनियम और कॉपर के वाइंडिंग वॉयर एवं स्ट्रिप्स की मैन्युफैक्चरिंग के सेक्टर में एक्टिव है, जबकि राजपूताना इंडस्ट्रीज लिमिटेड शेरा एनर्जी लिमिटेड से निकलने वाले स्क्रैप को रिसाइक्लिंग कर विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट्स बनाती है। शेरा एनर्जी लिमिटेड के शेयर मंगलवार को एनएसई पर 7.16 फीसदी बढ़त के साथ 146 रुपए पर बंद हुए, जबकि राजपूताना इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर मंगलवार को एनएसई पर 4.89 फीसदी बढ़त के साथ 92.30 रुपए पर बंद हुए।