औद्योगिक मांग कमजोर होने से हाल ही में ग्वार गम के भाव 200रूपये प्रति क्विंटल घट गए। भविष्य में भी इसमें और अधिक गिरावट की संभावना नहीं है। औद्योगिक मांग घटने से एक माह के दौरान जोधपुर मंडी में ग्वार गम के भाव 200 रूपए घटकर 10100/10200रुपए प्रति कुंतल रहगए। उक्त अवधि के दौरान उठाव कमजोर होने से ग्वार के भाव 100रूपये घट कर 5200 /5250रूपये प्रति कुंतल रहगए। अहमदाबाद मंडी में मांग कमजोर होने से दौरान ग्वार गम के भाव 200 रूपय घटकर 10150/10200 रुपए प्रति कुंतल रह गए। मांग घटने से ग्वार के भाव100 रूपये घटकर 5150/5200 रुपए प्रति कुंतल रह गए। ग्वार का उत्पादन मुख्यत: राजस्थान ,गुजरात, हरियाणा ,में प्रमुख रूप से होता है । ग्वार की कीमतों मंदे का रुख होने के कारण किसानों का रुझान ग्वार की तरफ से कम हो गया है, राजस्थान हरियाणा की मंडियों में ग्वार की आवक समाप्त हो गई है हालांकि सटोरिया लिवाली बिकवाली से एनसीडीईएक्स में मई डिलीवरी मे गिरावट रही। ग्वार गम का निर्यात अमेरिका, रूस ,इटली ,जापान ,फ्रांस इत्यादि देशों को होता है। एपीडा के अनुसार अप्रैल से अक्टूबर 2024-25के दौरान ग्वार गम का निर्यात लिए 26,1209 टन का हुआ था, जबकि अप्रैल से अक्टूबर 2023-2024के दौरान 25,6083 टन के लगभग हुआ है। आपूर्ति व मांग को देखते हुए भविष्य ग्वार गम की कीमतों में गिरावट की गुंजाइश नहीं है। ग्राहकी निकलते ही बाजार बढऩे लगेगा।