महुआ फूल की फसल 36-37 प्रतिशत कम होने एवं पुराना माल 80 प्रतिशत निबट जाने से थोड़ा ठहर कर भविष्य में 70 रुपए प्रति किलो बनने की संभावना दिखाई रही है। अत: वर्तमान भाव में महुआ फूल की खरीद करनी चाहिए। मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ बिहार एवं यूपी में पुरवइया हवा पिछले एक सप्ताह से बह रही थी, जिससे टैपिंग में 12 प्रतिशत का इजाफा हुआ था, लेकिन आज से फिर मौसम वहां गर्म होने लगा है, जिस कारण आज सुबह की टैपिंग महुआ की तीन-चार प्रतिशत कम बताई गई। पिछले सप्ताह के आंधी बरसात से यूपी झारखंड एवं मध्य प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में महुआ की फसल को व्यापक नुकसान हुआ है। यही कारण है कि नीचे में 49/50 रुपए प्रति किलो रायपुर लाइन में बिकने के बाद फिर से 53/54 रुपए बोलने लगे हैं। शहडोल लाइन में 48/49 रुपए तक व्यापार हो गया था, वहां आज 50/51 रुपए का बोलने लगे हैं, दुमका लाइन में भी महुआ47/49 रुपए तक बिक गया है, लेकिन वहां से भाड़ा ज्यादा लगने से खपत वाले उद्योगों के पड़ते ऊंचे हो गए हैं। गौरतलब है कि इसका उत्पादन छत्तीसगढ़ एमपी के शहडोल जगदलपुर बैतूल गंज अमरवाड़ा रायपुर एवं यूपी के कानपुर हमीरपुर बांदा गोरखपुर देवरिया सीतापुर के अलावा बिहार झारखंड के सासाराम रोहतास आर से लेकर औरंगाबाद गया गिरिडीह कोडरमा दुमका गोड्डा आदि क्षेत्रों में होता है। इस बार मौसम प्रतिकूल होने से महुआ के पेड़ों पर उक्त क्षेत्रों में कौंच कम लगे हैं तथा टेपिंग पिछले ढाई महीने से चल रही है, लेकिन आवक का दबाव किसी भी मंडी में ज्यादा नहीं होने से नीचे में महुआ 44/45 रुपए लूज में बिकने के बाद मौसम खराब होते ही वहां 5/6 रुपए तेज बोलने लगे हैं। गोदाम पहुंचे में रायपुर शहडोल एवं अमरवाड़ा छिंदवाड़ा सिवनी लाइन में जो 4849 रुपए प्रति किलो बिका था, उसके भाव 53/54 रुपए बोलने लगे हैं। आज एमपी में मौसम बहुत गरम है, जिससे टेपिंग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इधर रायपुर लाइन में भी मौसम काफी गरम कुछ क्षेत्रों में बता रहे हैं, गिरिडीह कोडरमा जसीडीह कोटा लाइन में भी मौसम खराब है, बादल लगा हुआ है, जिससे टेपिंग 2 दिन से कम हो रही है। कुल मिलाकर कारोबारियों का रुझान यूपी के कानपुर कन्नौज हमीरपुर बांदा फतेहपुर एटा मैनपुरी लाइन में लगा हुआ था, लेकिन इधर भी महुआ फूल की कमी बताई जा रही है, लेकिन इन भावों में प्रचुर मात्रा में माल नहीं मिल रहा है। इस तरह कुल मिलाकर देश में महुआ का उत्पादन कम से कम 36 प्रतिशत औसतन कम है तथा पुराना स्टॉक अधिकतर गोदामों एवं वेयरहाउस से निपट चुका है। उधर हल्का से हल्का गुड़ 46-47 रुपए किलो से कम मध्य प्रदेश की मंडियों में नहीं बिक रहे हैं। हरियाणा पंजाब पहुंच में 50/52 रुपए अच्छा जाकर पड़ रहा है, इन सारी परिस्थितियों को देखते हुए महुआ फूल इस बार 70 रुपए प्रति किलो को पार कर सकता है।