कृषि उत्पादन एवं फार्मर वेलफेयर, जम्मू कश्मीर के निदेशक अरविंद सिंह रीन की अध्यक्षता में भारतीय खाद्य निगम सहित खरीद विभाग की गत 9 अप्रैल को एक बैठक हुई, जिसमें 2425 रुपए प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य से गेहूं की खरीद सीधे जम्मू डिवीजन में की जाएगी, यह खरीद भारतीय खाद्य निगम के द्वारा किसानों से सीधे की जाएगी और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर सिस्टम के अंतर्गत किसानों से सम्मान पूर्वक मित्रवत व्यवहार से होगी। उक्त डिवीजन में 21 खरीद की मंडियां निर्धारित की गई है, जिसमें 11 जम्मू जिला एवं नौ कठुआ तथा एक मंडी सांबा में निर्धारित की गई है, जिसमें खरीद, तौल, क्लीनिंग, ट्रांसपोर्टेशन एवं किसानों को ठहरने तथा माल को स्टोरेज करने की पूरी तरह व्यवस्था की जाएगी। बैठक में बारदाना तिरपाल ट्रांसपोर्टेशन आदि की सुविधा करने हेतु अरविंदर सिंह रीन ने विचार विमर्श किया। श्री रीना ने कृषि डिपार्टमेंट को हर तरह से किसानों को सहायता देने का निर्देश दिया है।, उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिया है कि खरीद के लिए उक्त सभी केंद्र को फिक्स कर लें तथा उसकी कवर्ड की व्यवस्था हेतु पूरी तरह से तैयार रहें, इसके लिए एमएलसी एवं डीएनओ के साथ-साथ फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन को भी सूचित किया गया है तथा भुगतान सिस्टम एवं आपूर्ति हेतु पैकेजिंग की भी व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा रहा है। बैठक में भारतीय खाद्य निगम के भी अधिकारी मौजूद थे, जिसमें गेहूं की खरीद के लिए 31 मई 2025 अंतिम तिथि निर्धारित की गई।