जेएसडब्ल्यू ने एमजी विंडसर ईवी का एसेन्स प्रो वेरिएंट लॉन्च किया है। इसमें 18 इंच के ड्यू्अल टोन अलॉय व्हील्स के साथ ही टेलगेट पर एडैस की बैजिंग दी गई है। हालांकि डिजायन में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं लेकिन कंपनी ने सेलाडॉन ब्लू, ग्ले•ा रेड और ऑरोरा सिल्वर आदि तीन नए कलर के साथ ही वाइट आइवरी और ब्लैक केबिन थीम के भी ऑप्शन्स दिए हैं। 38 और 52.9 किलोवॉट के बैटरी बैक ऑप्शन के साथ आई विंडसर एसेंस प्रो में 15.6-इंच टच स्क्रीन, ड्राइवर के लिए 8.8-इंच डिजिटल स्क्रीन, एंड्रॉइड ऑटो/एपल कारप्ले वायरलेस, वायरलेस फोन चार्जर, 9 स्पीकर के साथ एक इन्फिनिटी साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और कनेक्टेड कार टेक आदि शामिल हैं। इसमें कंपनी ने 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और 360 डिग्री कैमरा सहित की सेफ्टी फीचर्स हैं। 38 किलोवॉट बैटरी से 332 किमी की ड्राइव रेंज मिलती है वहीं 52.9 किलोवॉट बैटरी से 449 किमी की। कंपनी ने पहले 8 हजार कस्टमर के लिए विंडसर प्रो की प्राइस 12.50 लाख रुपये रखी है। दावा है कि पहली 8 हजार यूनिट्स बिक चुकी हैं ऐसे में इसकी एक्सशोरूम प्राइस 18.10 लाख रुपये हैें। कंपनी ने इसका बैटरी रेंटल ऑप्शन भी लॉन्च किया जिसके तहत गाड़ी की प्राइस 13.10 लाख रुपये है और 4.50 रुपये प्रतिकिलोमीटर का चार्ज देना होगा।