टीवीएस ने इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब के अपडेटेड अवतार लॉन्च किए हैं। बेस टीवीएस आईक्यूब 2.2 किलोवॉट की प्राइस 97299 से घटकर 94434 रुपये रह गई है। वहीं 3.4 किलोवॉट बैटरी वाले वेरिएंट में 3.5 किलोवॉट बैटरी लगाई गई है जिसकी प्राइस करीब 10600 रुपये घटकर अब 1,08,993 रुपये हो गई है। 3.5 किलोवॉट बैटरी वाले वेरिएंट आईक्यूब एस की राइड रेंज 145 किमी है। अपग्रेड के बावजूद इसकी प्राइस 129420 से घटकर अब 1,17,642 रुपये रह गई है। वहीं टीवीएस आईक्यूब एसटी 3.5 किलोवॉट की प्राइस को 138555 रुपये से घटाकर 127935 रुपये कर दिया गया है। टॉप वेरिएंट एसटी में अब 5.3 किलोवॉट बैटरी है और इसकी प्राइस को 26539 रुपये घटाकर 1,58,834 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) कर दिया गया है।