जापानी ऑटो दिग्गज सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन (एसएमसी) का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025-26 में भारत के पीवी मार्केट में डीलर डिस्पैच के लिहाज से 1-2 परसेंट की ही फ्लेट ग्रोथ होगी। लेकिन उसे उम्मीद है कि मारुति सुजुकी नए लॉन्च और आक्रामक तरीके से कैपेसिटी बढ़ाकर ग्रोथ के मोमेंटम को बनाए रखेगी और इंडस्ट्री से बेहतर ग्रोथ दर्ज करेगी। एंट्री लेवल कार की डिमांड क्रेश हो जाने और कॉम्पैक्ट कारों की डिमांड में लगातार कमजोरी बनी रहने के बावजूद कंपनी भारतीय बाजार को लेकर उत्साहित है। और...इस पॉजिटिव आउटलुक का सबसे बड़ा कारण एसयूवी मॉडलों की डिमांड में लगातार हो रही ग्रोथ है। सप्ताह की शुरुआत में सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने एक इंवेस्टर्स प्रजेंटेशन में कहा कि हालांकि इंडियन मार्केट में एसयूवी मजबूत बने हुए हैं लेकिन कॉम्पैक्ट कारों की डिमांड में सुस्ती बनी हुई है। चालू वित्त वर्ष के दौरान डीलर डिस्पैच लगभग 1 से 2 परसेंट की मामूली ग्रोथ के साथ फ्लेट रहने की उम्मीद है। लेकिन वॉल्यूम ग्रोथ का मोमेंटम बनाए रखने के लिए मारुति सुजुकी इस सुस्त मार्केट को हॉटवायर करने का प्लान लेकर चल रही है। हॉटवायर यानी झटका स्टार्ट। कंपनी का प्लान वित्तीय वर्ष 26 में दो नई एसयूवी लॉन्च करने का है। मारुति की पहली बैटरी ईवी ई-विटारा तो लॉन्च के मुहाने पर है बस कंपनी इसकी लॉन्च टाइमिंग पर काम कर रही है। हो सकता है कि फेस्टिव सीजन की डिमांड को ट्रिगर करने के लिए कंपनी ई-विटारा का इस्तेमाल करे। मारुति का मानना है कि हाई ग्रोथ मार्केट में दो नए एसयूवी मॉडल लॉन्च कर कंपनी ना केवल लीड को बनाए रख सकती है बल्कि मार्केट को भी आउटपेस कर सकती है। स्लो मार्केट में एक्स्ट्रा वॉल्यूम जेनरेट करने के लिए सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए 380 बिलियन येन यानी करीब 22 हजार करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट करने का प्लान हाथ में लिया है जिसमें आधा इंवेस्टमेंट भारत में होगा। इस इंवेस्टमेंट में से ज्यादातर का इस्तेमाल कंपनी भारत में अपनी प्रॉडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए करेगी। मारुति सुजुकी ने हरियाणा के खरखौदा प्लांट में फरवरी 2024 में उत्पादन शुरू किया था। यहां कंपनी के पास प्रॉडक्शन बढ़ाने की काफी सहूलियत है। कंपनी का ध्यान विशेषकर ब्रे•ाा एसयूवी जैसे हाई डिमांड मॉडलों पर है। इस प्लांट की कैपेसिटी 2.5 यूनिट्स बढ़ाने के लिए कंपनी मार्च में ही तीसरी लाइन पर 7,410 करोड़ रुपये के प्लान को मंजूर कर चुकी है। एक्सपोर्ट के लिहाज से सुजुकी के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 बहुत अच्छा रहा और इसके एक्सपोर्ट में 50 हजार यूनिट्स की ग्रोथ हुई। अफ्रीका और अन्य ग्लोबल मार्केट्स में एक्सपोर्ट वॉल्यूम में ग्रोथ होने के कारण कंपनी का कुल एक्सपोर्ट 3.33 लाख यूनिट्स तक पहुंच गया। सुजुकी भारत को ईवी के लिए ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग एंड एक्सपोर्ट हब के रूप में डवलप करना चाहती है। सुजुकी के पहले बीईवी ई-विटारा की ग्लोबल लॉन्चिंग 2025 की गर्मियों में होनी है और इसकी शुरुआत भारत, यूरोप, जापान और अन्य बाजारों में होगी।

