लैंबोर्गिनी ने 9 महीने पहले ग्लोबल मार्केट्स में पेश हाई-परफॉर्मंेस हाइब्रिड सुपरकार तेमेरारियो को भारत में लॉन्च किया है। भारत में करीब 6 करोड़ (एंट्री एक्स-शोरूम) प्राइस वाली यह सुपरकार दरअसर लैंबोर्गिनी युराकन का सीरीज का अपग्रेडेड वर्जन है। इस हाइब्रिड सुपरकार में पहली बार ड्रिफ्ट मोड दिया गया है जिससे बिना आउट ऑफ कंट्रोल हुए स्लाइड किया जा सकता है। इसमें चार ड्राइव मोड सिट्टा, स्ट्राडा, स्पोर्ट और कोर्सा आदि दिए गए हैं। इसमें फ्रंट ब्रेक 410 एमएम और रियर ब्रेक 390एमएम डिस्क हैं। ऑल-एल्युमिनियम फ्रेम पर डिजायन इस सुपरकार का वजन केवल 1,715 किलो है। फाइटर जेट से प्रेरिट इंटीरियर में 12.3 इंच का डिजिटल क्लस्टर, 8.4 इंच की फ्लोटिंग टचस्क्रीन और 9.1 इंच का पैसेंजर डिस्प्ले है। इसमें हीटिंग और वेंटीलेशन के साथ 18-वे पावर एडजस्टेबल सीट्स दी गई हैं। अन्य फीचर्स में ऑगमेंटेड रियलिटी नेविगेशन, ऑनबोर्ड टेलीमेट्री और डैशकैम शामिल हैं।