हीरो मोटोकॉर्प ट्रांसफॉर्मेशन के दौर से गुजर रही है। हाल ही हीरो मोटोकॉर्प की परफॉर्मेन्स की काफी चर्चा हुई है लेकिन हीरो कोई पुशओवर नहीं है और न्यूटेक व न्यू मॉडल्स के जरिए कंपनी इवॉल्व होती रही है। एनेलिस्ट्स रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जैसे ही रूरल मार्केट में स्टेबल रिकवरी होगी उसका पहला फायदा हीरो मोटोकॉर्प को मिलेगा। ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष (2025-26) में हीरो मोटोकॉर्प के सेल्स वॉल्यूम में 5 परसेंट की ग्रोथ होगी जबकि अगले वित्त वर्ष (2026-27) में यह बढक़र 6 परसेंट हो जाएगी। हीरो मोटोकॉर्प का मानना है कि रूरल इकोनॉमी में सुधार के साथ ही अच्छा मॉनसून रहने का अनुमान उसकी सेल्स के लिए गुडन्यूज है। सरकार ने इनकम टेक्स में जो कमी की है उससे भी उसे फायदा मिलेगा फिर सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर इंवेस्टमेंट बढ़ा रही है। इन सबके मिले-जुले असर से वित्त वर्ष 26 में टू-व्हीलर की सेल्स में 6-7 परसेंट की ग्रोथ होगी। कंपनी के अनुसार नए मॉडलों के लॉन्च और नए मार्केट्स में एंट्री के दम पर कंपनी डॉमेस्टिक और एक्सपोर्ट दोनों मार्केट्स में अच्छा परफॉर्म करेगी। वहीं नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा है कि हीरो मोटोकॉर्प अपने व्यापक नेटवर्क के कारण रूरल डिमांड में रिकवरी का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है। हाल ही में लॉन्च किए गए मॉडल एक्सपल्स 210, एक्सट्रीम 250आर, •ाूम 125 और डेस्टिनी 125 के जरिए कंपनी प्रीमियम मोटरसाइकल और स्कूटर सैगमेंट्स में अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहती है। साथ ही हीरो मोटोकॉर्प चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर रेंज का विस्तार करते हुए उसमें दो अफोर्डेबल मॉडल लॉन्च करने के प्लान पर काम कर रही है। हालांकि कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने चालू वित्त वर्ष में टू-व्हीलर इंडस्ट्री के सेल्स ग्रोथ में करेक्शन की आशंका जताई है और इसका सबसे बड़ा कारण मोटरसाइकल सैगमेंट में बनी हुई कमजोरी है। साथ ही हीरो मोटो को 110 सीसी सेगमेंट में अधिक रिस्क के कारण सीमित लाभ ही मिल पाने की उम्मीद है। इसके साथ ही प्रीमियम और स्कूटर सैगमेंट में लिमिटेड प्रजेंस के कारण कंपनी के सेल्स वॉल्यूम ग्रोथ की रफ्तार सुस्त हो सकती है। हालांकि कंपनी ने कहा है कि मई और जून में एक शादियों के सीजन के कारण टू-व्हीलर सेल्स में ग्रोथ होने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी कहा कि बेहतर प्रॉडक्ट मिस्क के कारण कंपनी के रेवेन्यू में काफी सुधार हुआ, जिसमें सेल्स में हो रहे सुधार का दो-तिहाई योगदान था।

