होंडा इंडिया ने रिबेल 500 की बुकिंग शुरू कर दी हैं और डिलिवरी जून से मिलने लगेंगी। होंडा रिबेल 500 सीसी में क्लासिक क्रूजर बाइक है जिसका फ्यूल टैंक ऊंचा है। इसमें दो सिलिंडर का 471 सीसी इंजन है जो 46 बीएचपी पावर और 43.3 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इस लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। रिबेल 500 एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल से लैस है। होंडा रिबेल 500 के फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियर में डबल सस्पैंशन दिया गया है। फ्रंट ब्रेक 296 मिमी और रियर मं 240 मिमी डिस्क है। साथ ही डबल-चैनल एबीएस दिया गया है।