बजाज ऑटो ने चेतक 35 सीरीज का सबसे सस्ता वेरिएंट चेतक 3503 लॉन्च कर दिया है। इस 155 किमी की राइड रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1,09,500 रुपये रखी गई है। यह स्कूटर चेतक 3501 से करीब 20,000 सस्ता है। इसमें 35 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज मिलता है और डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। बजाज ने चेतक 35 सीरीज के तहत तीन वेरिएंट्स पेश किए हैं। एंट्री लेवल वेरिएंट चेतक 3503 की एक्स-शोरूम कीमत 1,09,500 रुपये है। वहीं मिड वेरिएंट चेतक 3502 की कीमत 1,22,499 रुपये है वहीं टॉप एंड वेरिएंट चेतक 3501 की प्राइस 1,29,743 रुपये है। चेतक 3503 में 3.5 किलोवॉट का बैटरी पैक है जिससे 155 किमी की राइडिंग रेंज मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 63 किमी प्रति घंटे है। इसमें बेसिक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और कलर एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। बैटरी को 0 से 80 परसेंट तक चार्ज होने में करीब 3.25 घंटा लगता है। इसमें डिस्क के बजाय ड्रम ब्रेक्स दिए गए है। साथ ही सीक्वेंशियल इंडिकेटर और टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स शामिल नहीं हैं। हालांकि इसमें इको और स्पोर्ट्स आदि दो राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। साथ ही हिल-होल्ड असिस्ट भी है। कंपनी के चेतक पोर्टफोलियो में एंट्री लेवल वेरिएंट 2903 है। 2.9 किलोवॉट बैटरी वाले इस स्कूटर की प्राइस 98,498 रूपये है और इसकी राइडिंग रेंज 123 किमी है।