स्कोडा ऑटो इंडिया ने काईलैककी कीमत में बदलाव किया है। जहां इसके कुछ वेरिएंट की कीमत में 36,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है वहीं कुछ की प्राइस में 46,000 रुपये तक की कमी की गई है। चार मीटर से कम लंबाई की काईलैक में 1.0-लीटर टीएसआई इंजन दिया गया है जो 115 पीएस पावर और 178 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी इसे 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एएमटी ऑप्शन में ऑफर कर रही है। काईलैक चार वेरिएंट्स क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नेचर + और प्रेस्टीज में उपलब्ध है। इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, किआ साइरोस, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ और ह्यूंदे वेन्यू जैसे मॉडलों से है। यह स्कोडा का भारत में एंट्री लेवल मॉडल है। इसमें वेंटिलेशन के साथ छह पोजीशन की इलेक्ट्रिक फ्रंट सीट्स, 10.1 इंच टचस्क्रीन के साथ इंफो एंटरटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, ऑटोमेटिक टच क्लाइमेट कंट्रोल आदि फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें छह एयरबैग, ट्रेक्शन एंड स्टेबिलिटी कंट्रोल, एबीएस, ईबीडी आदि सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं।
