आकाश एजुकेशनल ने अपने 16वें स्थापना वर्ष के मौके पर ‘एन्थे 2025’ लॉन्च किया है। यह स्कॉलरशिप और एडमिशन टेस्ट, कक्षा 5 से 12वीं तक के छात्रों के लिए 100 पर्सेंट तक की स्कॉलरशिप (250 करोड़ रुपये तक) और 2.5 करोड़ से अधिक पुरस्कार राशि का अवसर प्रदान करता है। यह परीक्षा 4 से 12 अक्टूबर 2025 को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित की जाएगी। इस टेस्ट के माध्यम से छात्रों को आकाश के फाउंडेशन, डिजिटल और इनविक्टस कोर्सेज में एडमिशन और स्कॉलरशिप का मौका मिलेगा। ब्रांच हेड राहुल डारा ने बताया कि ्रश्वस्रु ने स्कॉलरशिप टेस्ट के साथ ‘आकाश इनविक्टस ऐस टेस्ट’ भी लॉन्च किया है, जो खासतौर पर 8 से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह टेस्ट छात्रों की जेईई और नीट की तैयारी को परखने और बेहतर मार्गदर्शन के लिए बनाया गया है। इनविक्टस ऐस टेस्ट 24 अगस्त, 31 अगस्त और 7 सितंबर 2025 को आयोजित होगा।