शहर के प्रमुख उद्यमी व जौहरी मेडटेक लिमिटेड के प्रमुख सत्येंद्र जौहरी के आकस्मिक निधन पर कारोबारी जगत को गहरा दुख हुआ है। मरूधरा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन सहित जोधपुर के अनेक औद्योगिक संगठनों ने सत्येन्द्र जौहरी के निधन पर गहरा दु:ख जताया है। एमआईए के अध्यक्ष राकेश कुमार बंसल एवं सचिव विनोद परिहार ने बताया कि सत्येन्द्र जौहरी इलेक्ट्रोनिक और मेडिकल इक्विपमेंट एवं एंटी एजिंग ब्यूटी ओर वेलनेस इंडस्ट्रीज जोधपुर के एक प्रतिष्ठित दिग्गज थे, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी पहचान बनाई। एमआईए के पूर्व अध्यक्ष सुनील परिहार व कैलाश एन. कंसारा ने बताया कि सत्येंद्र जौहरी के जीवन से प्रेरणा लेकर कई युवा उद्यमी स्टार्टअप में कुछ बड़ा करने और दुनिया में ख्याति अर्जित करने के लिए प्रेरित होंगे। एमआईए के पूर्व अध्यक्ष कमल मेहता, एसके शर्मा, कमल सिंघवी, उमेश लीला, प्रदीप डाकलिया, उपेन्द्र भंसाली व निवर्तमान अध्यक्ष दिलीप सोनी ने भी सत्येन्द्र जौहरी के निधन पर गहरा दु:ख जताया है। जोधपुर के प्रसिद्ध एक्सपोर्टर आरके सिंघल, वरिष्ठ उद्यमी फतेहलाल माहेश्वरी, दामोदरदास लोहिया, विनोद जौहरी, जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग लोहिया, बोरानाडा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज सुराणा एवं सचिव राजेश सोलंकी ने भी जौहरी के निधन को जोधपुर के उद्योग एवं व्यापार जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया।