रोटरी क्लब एमरल्ड, जयपुर की 9वीं इंस्टॉलेशन सेरेमनी का आयोजन आरएएस क्लब, जयपुर में किया गया। इस अवसर पर रोटेरियन मनीष गुप्ता ने क्लब के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। साथ ही रोटेरियन पवन सिंह को सचिव और रोटेरियन अभिषेक सिंह को कोषाध्यक्ष के रूप में शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डिस्ट्रीक्ट गवर्नर रोटेरियन श्रीमती प्रज्ञा मेहता रहीं, जिन्होंने पूरी नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई और क्लब की अब तक की उपलब्धियों के साथ-साथ आने वाले वर्ष में किए जाने वाले सेवा कार्यों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पास्ट डिस्ट्रीक्ट गवर्नर और डिस्ट्रिक्ट लर्निंग फैसिलिटेटर रोटेरियन अजय कला, डिस्ट्रीक्ट गवर्नर (2026-27) रोटेरियन अरुण बगडिय़ा तथा असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन अनुराधा शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया। इस अवसर पर 31 नए मेंबर्स को शपथ दिलाई गई।