रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स के निवर्तमान अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल को भारतीय जनता पार्टी बीकानेर शहर का कोषाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर क्लब की ओर से उनका हर्षोल्लासपूर्वक स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर क्लब की एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में रोटेरियन सदस्यों ने भाग लिया। क्लब अध्यक्ष सुनील चमडिय़ा और सचिव विपिन लड्ढा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर गोपाल अग्रवाल का अभिनंदन किया और उनके उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य की कामना की। इस मौके पर आनंद आचार्य, राजेश बवेजा, मनोज कुड़ी, पंकज पारीक, देवेंद्र तंवर, सहित अन्य सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और अग्रवाल को नई जिम्मेदारी के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं।