इस समय भले ही स्टॉक-मार्केट में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा हो, लेकिन प्राइमरी मार्केट में नए-नए आईपीओ का आना बरकरार है। इसी क्रम में पुणे बेस्ड ऑस्टियर सिस्टम्स लिमिटेड (एएसएल) सॉफ्टवेयर डवलपमेंट कंपनी है, जो आईटी सर्विसेज व सॉल्युशन्स में विशेषज्ञता रखती है, जिसका 15.57 करोड़ रुपए का एसएमई आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 3 सितंबर को ओपन होकर 8 सितंबर 2025 को बंद होगा। ऑस्टियर सिस्टम्स लिमिटेड के प्रमोटर राहुल गजानन टेनी, शिखिर गुप्ता व पीयूष गुप्ता के अनुसार उनकी कंपनी सॉफ्टवेयर डवलपमेंट कंपनी है जो स्टार्टअप्स और उद्यमों के लिए आईटी सेवाओं और समाधानों में विशेषज्ञता रखती है। कंपनी सॉफ्टवेयर डवलपमेंट, सॉफ्टवेयर, मोबाइल एप्लीकेशन डवलपमेंट, डिजिटल मार्केटिंग, आईटी सॉल्युशन्स, डेटाबेस प्रबंधन, आईटी-सक्षम सेवाएं, प्रशिक्षण एवं विकास, वेब डवलपमेंट, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, ईआरपी और एमआईएस सॉल्युशन्स, डेटा एनालिटिक्स और एआई सर्विसेज समेत डेटा और डॉक्यूमेंट प्रबंधन भंडारण समेत आईटी सेवाओं की एक विस्तृत रेंज में विशेषज्ञता रखती है। कंपनी वैश्विक और इंडियन कस्टमर्स पर ध्यान केंद्रित करती है, जिसमें प्राइवेट सेक्टर व गर्वमेंट सेक्टर्स को अपनी सर्विसेज प्रदान करती है। कंपनी विभिन्न क्षेत्रों में राज्य सरकारों और ग्राम पंचायतों के साथ साझेदारी बनाकर आईटी सॉल्युशन्स प्रदान करती है। कंपनी अपने कस्टमर्स को क्लाउड सेवाएं प्रदान करने के लिए एक ्रङ्खस् सार्वजनिक भागीदार है। कंपनी इस आईपीओ में कुल 28,30,000 शेयर इश्यू कर रही है, जिसमें से 1,42,000 शेयर मार्केट मेकर्स के लिए रिजर्व होंगे। यह इश्यू पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 52 से 55 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 18.66 करोड़ रुपए की रेवेन्यू पर 4.15 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किया था, जबकि वित्तीय वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 18.86 करोड़ रुपए की रेवेन्यू पर 4.01 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। इस दौरान कंपनी का एबिटा 6.05 करोड़ रहा है। कंपनी का शेयर बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 11 सितंबर 2025 को लिस्ट होना संभावित है। कंपनी आईपीओ से प्राप्त राशि में से 11.60 करोड़ रुपए का उपयोग वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं और शेष राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए यूज करेगी। कंपनी के एसएमई आईपीओ का प्रबंधन प्रमुख लीड मैनेजर कंपनी अहमदाबाद बेस्ड जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड कर रही है।