इन्डियन कन्ज्यूमर्स की शॉपिंग बास्केट पर नजर डालें तो बदलाव नजर आता है। इसमें नई कैटेगरीज शामिल हो रही हैं, जिससे कन्जम्पशन पैटर्न का पता चलता है। आप हमारे चारों ओर देखें तो यह पाते हैं टीनेज से लेकर सीनियर्स तक हेयर क्रीम का यूज सब कर रहे हैं, ऐसे में यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जो मंथली शॉपिंग कार्ट में शामिल हो गया है। एफएमसीजी बास्केट की फास्ट ग्रोइंग कैटेगरी इसे कह सकते हैं। गत दो वर्षों में इसका पैनीट्रेशन 21 प्रतिशत से बढक़र 31 प्रतिशत हो गया है। मार्केट रिसर्च फर्म न्यूमरेटर के डेटा से यह पता चलता है। एक और शिफ्ट देखें तो वह नूडल्स का है। यह दूसरी बड़ी कैटेगरी है। नूडल्स ने फिर से कमबैक किया है और पैनीट्रेशन 77 प्रतिशत पर पहुंच गया है। सेवैयो ने भी बेहतर ग्रोथ ली है। हेयर क्रीम की बात करें तो यह हेयर कलर की तुलना में आसानी से एप्लाई करने वाला प्रोडक्ट है। नूडल्स, सेवैया जल्दी से कुक होने वाला प्रोडक्ट है, ऐसे में क्विक और कन्वीनियंट ऑप्शंस पर कन्ज्यूमर्स का फोकस है। किसी के पास ज्यादा समय देने के लिये नहीं है। जिस प्रकार डिलीवरी मार्केट में क्विक डिलीवरी का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है, उसी प्रकार इन्स्टेंट रिजल्ट्स देने वाले प्रोडक्ट्स का ग्राफ बढ़ रहा है। एक और कैटेगरी है वॉशिंग लिक्विड, यह आसानी से कपड़ों को साफ करती है, इसलिये आगे बढ़ रही है। गोदरेज कन्ज्यूमर का हेयर क्रीम, नेस्ले इन्डिया के नूडल्स की बिक्री से रेवेन्यू ग्रोथ लेने में भी कम्पनियों को मदद मिली है। गोदरेज कन्ज्यूमर प्रोडक्ट्स ने वित्तीय वर्ष 2024 में 24 प्रतिशत की ग्रोथ ली। नेस्ले की मैगी ने इन्डिया मार्केट में शानदार ग्रोथ ली है। वल्र्डपैनल बाय न्यूमरेटर के मैनेजिंग डायरेक्टर के अनुसार हैल्थ एंड हाइजीन के प्रति बढ़ती जागरुकता ने इन्सेक्टिसाइड ग्रोथ को बढ़ाया है। इसके अलावा शॉपिंग बास्केट में बिस्कुट, चाय, नमक, टूथपेस्ट, एडीबल ऑइल का शेयर भी अच्छा खासा है।