ट्यूर माय इन्डिया ‘मालदीव साइटसीइंग एंड एडवेंचर ट्यूर’ ऑफर कर रहा है। यह 4 रात / 5 दिन का ट्यूर पैकेज है। माले से ट्यूर शुरू होता है और यहीं पर समाप्त होता है। मालदीव विजिट के दौरान सुल्तान पार्क, हुकुरू मिस्की, वेजीटेबल एंड फिश मार्केट, फन वॉटर स्पोर्ट्स एक्टीविटीज जैसे डाइविंग, सर्फिंग, बोटिंग कर सकते हैं। प्रवास लग्जरी रिसॉर्ट में होगा। माले इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अराइवल के बाद सुल्तान पार्क, हुकुरू मिस्की, वेजीटेबल एंड फिश मार्केट की विजिट रहेगी। इसके बाद रिसॉर्ट जायेंगे और वहीं पर लंच होगा। शाम को लोकल में घूम सकते हैं, नाइट स्टे रिसॉर्ट में होगा। दूसरे दिन बे्रकफास्ट के बाद वॉटर एक्टीविटीज के लिये समय निर्धारित है। इसके बाद लंच के लिये रिसॉर्ट आ जायेंगे। दिन में लीजर ट्रेवल कर सकते हैं। तीसरे दिन बे्रकफास्ट के बाद वॉटर स्पोर्ट्स एक्टीविटीज की जा सकती है। नाइट स्टे रिसॉर्ट में ही होगा। चौथे दिन बे्रकफास्ट के बाद वॉटर एक्टीविटी लाइंडअप रहेंगी। पांचवे दिन बे्रकफास्ट के बाद माले इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिये जायेंगे। अधिक जानकारी के लिये ट्यूर माय इन्डिया की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं या 9212777225 पर कॉल कर सकते हैं।