नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) उत्तर प्रदेश में स्थित है और इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इसकी दूरी 72 किलोमीटर है। प्रोजेक्ट को यमूना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (वायआईएपीएल) ने डवलप किया है। यह ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एसी की सब्सीडियरी है। यहां पर मॉर्डन डिजिटल सर्विसेज अवेलेबल की जा रही है। यह ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट है तथा दिल्ली एनसीआर, नोएडा और वेस्टर्न यूपी के साथ कनेक्टिविटी को बेहतर बनायेगा। एयरपोर्ट सीमलैस पैसेंजर एक्सपीरियंस देगा। फीचर्स की बात करें तो यह सस्टेनेबिलिटी का उमदा नमूना है। यह देश का पहला नैट जीरो एमीशन एयरपोर्ट है। यहां पर सोलर पावर, रेनवॉटर हार्वेस्टिंग और इलेक्ट्रिक ग्राउंड व्हीकल्स का उपयोग किया गया है। टेक्नोलॉजी की बात करें तो कॉन्टेक्टलैस चैक-इन, बायोमेट्रिक फेशियल रिकॉग्नीशन सर्विस रहेगी। एयरपोर्ट मल्टीपल एक्सपे्रसवे से कनेक्टेड हैं, जिसमें यमूना एक्सपे्रसवे शामिल है। डिजाइन की बात करें तो इन्डियन हॉस्पीटेलिटी के साथ स्विस एफिशियंसी का अदभुत संगम कहा जा सकता है। इसकी डिजाइन नेचुरल लैंडस्केप से पे्ररित है। डिमांड के अनुसार इसे भविष्य में विस्तार दिया जा सकेगा। फस्र्ट फेज में यह एन्युअली 12 मिलियन पैसेंजर्स को हैंडल करने की कैपेसिटी रख रहा है। इसके अतिरिक्त फ्री वाईफाई, प्रीमियम लाउंज, चिल्ड्रन प्ले एरिया, मोड्यूलर डिजाइन, एक्सपेंडेबल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रमुख फीचर्स में शामिल हैं। टर्मीनल की डिजाइन इनोवेशन और कल्चर हैरिटेज को समाहित कर रही है। इसके अलावा इको-फे्रन्डली एलीमेंट्स को भी शामिल किया गया है।