कॉर्पोरेट ट्रैवल के मामले में देश की स्मॉल सिटीज पीछे नहीं हैं। करंट फाइनेंशियल ईयर के फस्र्ट हाफ में करीब 60 प्रतिशत बुकिंग इन शहरों के लिये रही हंै। इससे टीयर टू और थ्री शहरों की बढ़ती मैन्युफैक्चरिंग हब कैपेसिटी का पता चलता है, जो डोमेस्टिक बिजनस ट्रैवल की शेपिंग को नया विस्तार दे रहे हैं। ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म मेकमायट्रिप के डेटा के अनुसार एक्जीक्यूटिव टै्रवलर्स 80-90 प्रतिशत होटल बुकिंग नॉन मैट्रो शहरों जैसे अशोक नगर, हमीरपुर, भीलवाड़ा और जयपुर में आई है। एफसीएम ट्रैवल इन्डिया के अनुसार 60 प्रतिशत (अपे्रल-सितम्बर के मध्य) डोमेस्टिक बुकिंग्स नॉन-मैट्रो रूट से हुई है। मध्य प्रदेश के शहर अशोक नगर की टोटल अकोमोडेशन बुकिंग्स वर्क ट्रिप से ही जुड़ी थी। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश स्थित हमीरपुर, राजस्थान के जयपुर, भीलवाड़ा और शाहपुरा, हरियाणा में फतेहबाद में 80 प्रतिशत डिमांड बिजनस से जुड़ी थी। मेकमायट्रिप के एक अधिकारी ने कहा कि इन सिटीज में टाटा स्टील, टाटा पावर, नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड आदि की उत्पादन युनिट्स हैं। ऐसे में इन शहरों से बिजनस ट्रिप की संख्या बढ़ी है। गत छह माह में टोटल डोमेस्टिक बुकिंग में से करीब 60 प्रतिशत नॉन-मैट्रो रूट से रही हैं। गत वर्ष यह 30 से 40 प्रतिशत थी। ऐसे में शॉर्प राइज कहा जा सकता है। उनके अनुसार बेहतर बिजनेस सेंटर्स बनने, रेल, एयर कनेक्टिविटी में सुधार के कारण यह शहर नये ग्रोथ इंजन के रूप में इमर्ज हो रहे हैं। गोवा, सूरत, रायपुर, लखनऊ, विजयवाड़ा, नागपुर, इंदौर, विशाखापट्नम और अहमदाबाद बिजनस सेंटर्स के रूप में आगे आने वाले शहर हैं। इसलिये यहां पर बिजनेस ट्रिप में बढ़ोतरी देखी जा रही है। हॉस्पीटेलिटी इंडस्ट्री की बात करें तो कम्पनियां स्मॉल सिटीज में नये होटल खोल रही हैं। एचवीएस एनारॉक सितम्बर 2025 रिपोर्ट के अनुसार एक वर्ष पूर्व की तुलना में ब्राण्डेड होटल साइनिंग करीब 29 प्रतिशत बढ़ी है। करीब 38,806 होटल रूम्स शामिल किये गये हैं। इनमें मैट्रो, टीयर थ्री व फोर शहरों का शेयर करीब 42.3 प्रतिशत और टीयर टू शहरों का 30.2 प्रतिशत रहा है। जेएलएल मार्च 2025 रिपोर्ट के अनुसार में भी करीब-करीब समान पैटर्न नजर आया। टीयर टू और थ्री शहरों में ऑल होटल ट्रांजेक्शंस में से करीब पचास प्रतिशत हुए हैं। इनमें अन-ब्राण्डेड मिडस्केल प्रॉपर्टीज की संख्या ज्यादा रही। इस ग्रोथ ने अमृतसर, मथुरा और बीकानेर में बेहतर क्वालिटी के होटलों की संख्या बढ़ाने का खाका तैयार किया है। इन शहरों में ब्राण्डेड होटलों के एक्सपेंशन का ट्रेक तैयार हो सकता है।