ट्यूर माय इंडिया स्पा थेरेपी ट्यूर ऑफर कर रहा है। यह सात दिन का पैकेज है। यह दिल्ली से शुरू होगा। दिल्ली पहुंचेंगे और यहीं पर ओवरनाइट स्टे रहेगा। दूसरे दिन बे्रकफास्ट के बाद दिल्ली से ऋषिकेश जायेंगे। ऋषिकेश पहुंचकर होटल चैकइन करेंगे। बाद में राम झूला, लक्ष्मण झूला, परमार्थ निकेतन और गंगा आरती में शामिल होंगे। तीसरे दिन बे्रकफास्ट के बाद हरिद्वार के लिये रवाना होंगे। होटल चैकइन के बाद शाम को स्पा थेरेपी अभयंगम लेंगे। नाइट स्टे यहीं होटल में होगा। अभयंगम थेरेपी के तहत गर्म तेल से फुल बॉडी मसाज की जाती है। तेल आयुर्वेदिक खूबियों से लैस होता है। मौसम के अनुसार तेल का चयन किया जाता है। चौथे दिन बे्रकफास्ट के बाद स्पा जायेंगे और यहां पर शिरोधारा और चम्पी हैड मसाज लेंगे। शिरोधारा एक प्रकार की आयुर्वेदिक थेरेपी है, इसके तहत सिर पर लिक्विड की धार दी जाती है। यह पंचकर्मा का एक स्टेप है। शिरोधारा आंखों की समस्या, एलर्जी, राइनीटिस, बालों का सफेद होना, न्यूरोलॉजिकल डिस्ऑर्डर, मेमोरी लॉस, नींद की कमी, वर्टीगो, सोरायसिस आदि की समस्या में बेहद लाभदायक है। रिलेक्सिंग के लिये भी स्पा सेंटर्स पर यह किया जाता है। चम्पी हैड मसाज सिर को रिलेक्स करने के लिये की जाती है। इससे रक्त संचार बढ़ता है और यह डीप रिलेक्सेशन की प्रक्रिया है। पांचवे दिन दो प्रकार की स्पा थेरेपी ले सकते हैं। पहली ग्रीन टी एंड हनी रैप उबटन और दूसरी आर3 पैम्परिंग बाथ। दोनों ही शरीर, दिमाग को शांत करती है। छठे दिन अन्य बॉडी ट्रीटमेंट्स ले सकते हैं। सातवे दिन बे्रकफास्ट के बाद चैकआउट करेंगे और दिल्ली के लिये डिपार्चर रहेगा। यहां से अपने होमटाउन का सफर तय करेंगे। अधिक जानकारी के लिये ट्यूर माय इंडिया की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।