भारत और रूस ने एक-दूसरे के नागरिकों को नि:शुल्क ई-ट्यूूरिस्ट वीजा जारी करने को लेकर समझौता किया है। यह जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात के बाद जारी किए गए संयुक्त बयान में दी गई। संयुक्त बयान में कहा गया कि भारत और रूस एक-दूसरे के नागरिकों को नि:शुल्क आधार पर 30-दिवसीय ई-पर्यटक वीजा देने पर भी सहमत हुए हैं। इसके अलावा दोनों देशों के बीच श्रम गतिशीलता पर समझौता हुआ है। यह एक देश के नागरिकों की दूसरे देश के क्षेत्र में अस्थायी श्रम गतिविधि से संबंधित है। साथ ही, दोनों देशों के बीच नियमित माइग्रेशन से निपटने में सहयोग के लिए एक समझौते पर भी साइन किए गए हैं। यह समझौते भारत और रूस के बीच हुए उन 16 समझौते में से हैं, जो कि रक्षा, व्यापार, अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कृति और मीडिया के क्षेत्र में किए गए हैं।