रिलायंस जियो ने राजस्थान के टेलीकॉम बाजार में अपनी शीर्ष स्थिति बरकरार रखी है। अत्याधुनिक 5जी नेटवर्क के विस्तार के साथ, जियो ने अक्टूबर 2025 में 1,16,053 नए मोबाइल कस्टमर जोड़े हैं। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में जियो के कुल वायरलेस कस्टमर्स की संख्या बढक़र 2.70 करोड़ हो गई है, जिससे वह स्पष्ट रूप से नंबर-1 ऑपरेटर बना हुआ है। वहीं, बीएसएनएल और एयरटेल ने क्रमश: 11,518 और 57,469 नए कस्टमर जोड़े, जबकि वोडाफोन आइडिया ने 1,12,527 कस्टमर्स को खो दिया। अक्टूबर में राजस्थान का कुल वायरलेस कस्टमर बेस 6.46 करोड़ तक पहुंच गया है। वायरलाइन और फिक्स्ड वायरलेस सेगमेंट में भी जियो का वर्चस्व बरकरार है। राज्य में जियो के इस श्रेणी में 11.77 लाख कस्टमर हैं, जो एयरटेल के 5.02 लाख और वोडाफोन के 10,215 कस्टमर्स से कहीं अधिक हैं। राजस्थान में कुल वायरलाइन और फिक्स्ड वायरलेस कस्टम्र्स की संख्या अब 20.73 लाख के पार पहुंच चुकी है। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि जियो राजस्थान में वायरलेस और वायरलाइन-दोनों ही श्रेणियों में सबसे अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता बना हुआ है।