राजस्थान के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक पहुंच प्रदान करने एवं उनके समग्र विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आइडियाज ऑफ इम्पैक्ट फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा संचालित वॉलमार्ट वृद्धि प्रोग्राम के तहत राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री बीच आज एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस एमओयू के तहत वॉलमार्ट वृद्धि प्रोग्राम द्वारा राजस्थान के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को व्यापारिक क्षमताओं, उत्पाद गुणवत्ता, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन और डिजिटल सशक्तिकरण के क्षेत्र में प्रशिक्षण एवं सहयोग प्रदान किया जाएगा। साथ ही, वॉलमार्ट के वैश्विक नेटवर्क के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त होगा। इस अवसर पर राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष डॉ के. एल. जैन ने कहा कि यह साझेदारी राज्य के छोटे उद्यमों के लिए एक बड़ा अवसर है। इससे न केवल उन्हें व्यापार बढ़ाने में मदद मिलेगी, बल्कि राजस्थान के पारंपरिक उत्पादों को वैश्विक मंच पर पहचान भी मिलेगी। वहीं आइडियाज ऑफ इम्पैक्ट फाउंडेशन की ओर से पारुल सोनी ने कहा कि हमारा उद्देश्य स्थानीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को वैश्विक व्यापार प्रणाली से जोडऩा है। राजस्थान की उद्यमिता में अपार संभावनाएं हैं और हम उनके सतत विकास में भागीदार बनने को उत्साहित हैं। एमओयू पर हस्ताक्षर के दौरान राजस्थान चैम्बर के अध्यक्ष डॉ के. एल. जैन कार्यकारी निदेशक योगेश नारायण माथुर एवं सचिव दिनेश कानूनगो व आइडियाज ऑफ इम्पैक्ट फाउंडेशन के संदीप सोनी व शांतनु श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की यह पहल राज्य में रोजगार सृजन, नवाचार, और स्थायी आर्थिक विकास को भी बल देगी।