कोटा में होने वाले कोटा ट्रेवल मार्ट की घोषणा के साथ ही जयपुर से आए होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान की टीम के साथ कोटा संभाग के पदाधिकारियों, पर्यटन विभाग के अधिकारियों, इवेंट कंपनियों के प्रतिनिधियों ने कोटा में ट्रेवल मार्ट के आयोजन को लेकर शहर के विभिन्न स्थलों का अवलोकन किया। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी व महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि आयोजन स्थल के अलावा बाहर से आने वाले टूर ऑपरेटर्स, पर्यटन से जुड़े लोगों, डेस्टिनेशन वेडिंग से जुड़ी कंपनियां, होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के सभी संभाग इकाइयों के प्रतिनिधियों के लिए ठहरने वाहन भोजन की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान, संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह ने कहा कि कोटा ट्रेवल मार्ट से पूर्व हमें शहर में व्याप्त खामियों को दूर करने का प्रशासन की मदद से प्रयास करना होगा पर्यटन स्थलों को खूबसूरत बनाने, शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए भी हमें प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि ट्रेवल मार्ट में आने वाले सभी ट्यूर ऑपरेटर्स को आने जाने ट्रेवलिंग भोजन और हाड़ौती के पर्यटन स्थलों के भ्रमण की सभी जिम्मेदारी आयोजकों द्वारा ही वहन की जाती है। इस आयोजन की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित तरीके से अंजाम देने के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया जाए। जिसमें मुख्य रूप से ट्रेवल टिकट टैक्सीकमेटी, ट्रांसपोर्ट कमेटी, फाइनेंसर कमेटी, फूड कमेटी, ट्रेवलिंग कमेटी, बायर सेलर कमेटी, स्वागत कमेटी, उद्घाटन समारोह कमेटी, समापन समारोह कमेटी, वर्किंग कमेटी सहित कई समितियां का गठन किया जाए। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी व महासचिव संदीप पाडिया ने कहा की हाड़ौती के पर्यटन स्थलों को लेकर बनाई जा रही सेवीनियर की भी तैयारी शुरू कर दी गई है जिसका विमोचन भी कोटा ट्रेवल मार्ट के दौरान करवाया जाएगा और ट्रेवल मार्ट में विजिट करने वाले सभी आगुन्तको कों फेडरेशन की ओर सेविनियर उपलब्ध करवाई जाएगी। यह आयोजन कोटा शहर में अद्भुत एवं अभूतपूर्व ऐतिहासिक होगा क्योंकि कोटा के सभी वर्ग इस आयोजन को लेकर उत्साहित है और सभी का सहयोग हमें मिल रहा है। इस मौके पर कैट के जिलाध्यक्ष व ऑटोमोबाइल कारोबारी अनिल मूंदड़ा भी उपस्थित थे।