कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) उदयपुर चैप्टर मेन विंग की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह मार्बल एसोसिएशन भवन में आयोजित हुआ। इस अवसर पर कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद प्रवीण मुख्य अतिथि थे। खंडेलवाल ने अपने संबोधन में कहा ‘देश का हर व्यापारी, देश का गौरव है, चाहे वह छोटा हो या बड़ा। व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। हमें संगठित होकर अपने हक और हितों की रक्षा करनी चाहिए।’ नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में मनीष गलुंडिया संरक्षक एवं मेवाड़ रीजन प्रभारी, दिनेश चौरडिया को अध्यक्ष, आशीष छाबड़ा को उपाध्यक्ष, महेन्द्र तलेसरा को सचिव, राजेश अग्रवाल को सह-सचिव, आशीष जैन को कोषाध्यक्ष तथा कमलेश तलेसरा, गिरीश माहेश्वरी, दीपक दया, अभिनव मेहता, अरुण वया, वरुण सुराना व आशुतोष मजूमदार को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में प्रवीण खंडेलवाल ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम में देशभर के कई विशिष्ट अतिथि और शहर के प्रमुख व्यापारी शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और श्रुति डांस अकादमी की नृत्यांगनाओं द्वारा गणेश वंदना के साथ हुआ। मुख्य अतिथि कैट के राष्ट्रीय महासचिव एवं नई दिल्ली चांदनी चौक के सांसद प्रवीण खंडेलवाल थे। मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज गंगवाल ने प्रवीण खण्डेलवाल का स्वागत किया। अध्यक्षीय स्वागत भाषण दिनेश चौरडिया ने दिया और भावी कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैट एक राष्ट्रीय संगठन है जिसे 1990 में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने शुरू किया और आज इसके 9 लाख मेंबर एवं 40 हजार से ज्यादा व्यापारिक संगठन इससे जुड़े है। विशिष्ट अतिथि मनोज गोयल ने संगठन की एकजुटता पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन रजनी कौर ने प्रभावशाली रूप से किया। समापन पर महेन्द्र तलेसरा ने सभी का आभार व्यक्त किया।