होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी व कैट के कोटा जिलाध्यक्ष अनिल मूंदड़ा ने उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के कोटा आगमन पर उनका स्वागत किया गया। बैरवा ने कहा कि सरकार राज्य के पर्यटन विकास के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है और इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान में सबसे ज्यादा एमओयू राज्य के पर्यटन सेक्टर में हुए हैं और राज्य सरकार द्वारा बजट 2025 के बजट मे भी राज्य के पर्यटन विकास पर सबसे ज्यादा फोकस किया गया था। उन्होंने हाड़ौती पर्यटन सेविनियर का पूरा अवलोकन करने के बाद कहा कि हाड़ौती में बेहतरीन पर्यटन स्थल है यहां पर चंबल रिवर फं्रट, सिटी पार्क, सेवन वंडर्स के साथ-साथ दो दो वन अभ्यारण पुरात्व संपदा एवं धार्मिक स्थलों से भरपूर पर्यटन स्थल है। उन्होंने कोटा में ट्रेवल मार्ट के आयोजन को लेकर कहा कि हाड़ौती मे पर्यटन सेक्टर को मजबूती देने के लिए राज्य सरकार के समक्ष आपका पक्ष मजबूती से हम पेश करेंगे जिससे कोटा मे ट्रेवल मार्ट का आयोजन हो सके जिससे यहां के पर्यटन सेक्टर को नई सौगात मिलेगी। कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में कोटा की इकोनॉमी को नई दिशा देने की आवश्यकता है। उन्होंने उप मुख्यमंत्री से मुकुंदरा एवं रामगढ़ अभ्यारण में बाघ लाने और कोटा में ट्रेवल मार्ट के आयोजन करने का पक्ष रखा। कैट के जिलाध्यक्ष मूंदड़ा ने बताया कि कोटा ट्रेवल मार्ट के आयोजन के लिए सरकार द्वारा सहमति प्रदान कर दी गई है लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं होने से इस दिशा में अभी तक प्रगति नहीं हो पा रही है।