मुकेश कुमार पुत्र गोपाल लाल फर्म भागीदार मैसर्स श्री गोपाल मैटल ट्रेडर्स, वी.के.आई., जयपुर को अस्तित्वहीन बोगस फर्मों से फर्जी बिलों के माध्यम से मिथ्या आगत कर उपभोग किये जाने के आरोप में वृत-बी, प्रवर्तन शाखा-तृतीय, राजस्थान, जयपुर द्वारा गिरफ्तार किया गया। मुकेश कुमार के द्वारा फर्म मैसर्स श्री गोपाल मैटल ट्रेडर्स में विभिन्न वर्षों में बिना माल की वास्तविक/ भौतिक प्राप्ति के अस्तित्वहीन फर्मों से राशि रू. 43.29 करोड़ से अधिक के केवल बिल लेकर कर राशि 7.79 करोड़ का आगत कर (ढ्ढञ्जष्ट) का अविधिक रूप से उपभोग द्वारा कर चोरी करके राज्य को रू. 7.79 करोड़ की राजस्व हानि पहुँचाई गई। जांच में करोड़ों की राजस्व हानि उजागर होने की और संभावना है। अद्यतन जांच के उपरांत सहायक आयुक्त, वार्ड-प्रथम, वृत-बी, प्रवर्तन शाखा-तृतीय, राजस्थान, जयपुर द्वारा मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। सहायक आयुक्त ओमप्रकाश शर्मा, राज्य कर अधिकारी कपिल मोहन यादव एवं कृष्ण कुमार, पवन पहाडिया, बजरंग सिंह शेखावत एवं जीतराम गुर्जर टीम में शामिल रहे।