जिले में इस बार गेहूं की बम्पर पैदावार के चलते समर्थन मूल्य पर खरीद के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है। सरकार ने जिले में एक लाख सतर हजार किवंटल गेहूं क्रय करने का लक्ष्य रखा था, जो पूरा हो गया है, लेकिन अभी 30 जून तक गेहूं की सरकारी खरीद जारी रहेगी। नोडल अधिकारी विकास विजयवर्गी ने बताया कि भीलवाड़ा जिले में गेहूं की सरकारी दरों पर खरीद का कार्य चल रहा है। पैदावार को देखते हुए तय किये गये लक्ष्य से अधिक गेहूं की आवक अब तक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि जिले में सर्वाधिक गेहूं की खरीद भीलवाड़ा तहसील में हुई है। जहां से अब तक 42 हजार मैट्रिक टन गेहूं से अधिक खरीद की गई है। इसके अतिरिक्त गुरला में 5186 मैट्रिक टन, शाहपुरा में 1800 मैट्रिक टन, माण्डलगढ़ में 2134 मैट्रिक टन, जहाजपुर में 2242 मैट्रिक टन तथा कोटड़ी में 1275 मैट्रिक टन गेहूं क्रय किया गया है। विजयवर्गी ने बताया कि जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं क्रय करने का कार्य सभी सातों केन्द्रों पर लक्ष्य से अधिक गेहूं आने के बाद भी आगामी 30 जून तक जारी रहेगा इसके लिए समुचित इन्तजाम किये गये है। उन्होंने बताया कि किसानों से क्रय किये गये गेहूं का भुगतान नकद में नहीं देकर किसानों के सीधे खाते में जमा कराया जा रहा है। विजयवर्गी ने बताया की पिछले दिनों जानकारी में आई कि कई कारोबारियों ने मुनाफा कमाने के लिए सस्ती दरों पर क्रय किये गयें गेहूं को समर्थन मूल्य पर बेचकर कीमतों के अन्तर का लाभ उठाया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि विभाग ने क्रय किये गये गेहूं की उपज से सम्बंधित दस्तावेज देखकर ही खरीद की है। खरीद किये गये गेहूं का भुगतान किसान के सीधें बैंक खाते में जमा होने से अनियमित की सम्भावनाएं नहीं के बराबर लगती है। इसके बावजूद भी आने वाली शिकायतों की जांच कराई जाएगी।