जयपुर बेस्ड मयूर यूनीकोटर्स लिमिटेड ने हाल ही में जनवरी-मार्च 2025 क्वार्टर एवं फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के वित्तीय परिणामों की घोषणा की है, जिसमें कंपनी ने सॉलिड परफॉर्मेंस दर्ज करते हुए कंपनी की रेवेन्यू व प्रॉफिट रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। जानकारी के अनुसार जनवरी-मार्च 2025 क्वार्टर में कंपनी की कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 214 करोड़ रुपए दर्ज की गई। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 9.37 फीसदी बढक़र 32 करोड़ रुपए के मुकाबले 35 करोड़ रुपए दर्ज किया गया। वहीं फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में कंपनी की कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 7.32 फीसदी बढक़र 820 करोड़ रुपए दर्ज की गई, जो पिछले फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 764 करोड़ रुपए थी। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 17.5 फीसदी बढक़र 141 करोड़ रुपए दर्ज किया गया, जो पिछली समान अवधि में 120 करोड़ रुपए था। कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में अभी तक की सर्वोच्च रेवेन्यू व नेट प्रॉफिट अर्जित किया है। कंपनी ने शेयरधारकों को 5 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। साथ ही कंपनी की प्रति शेयर आय (ईपीएस) भी 27.20 रुपए से बढक़र 32.08 रुपए दर्ज की गई, जो साल-दर-साल 18 फीसदी की वृद्धि को दर्शाती है। कंपनी का मार्केट कैप 2307 करोड़ रुपए का है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को एनएसई पर 12.87 फीसदी की तेजी के साथ 524 रुपए पर बंद हुए। गौरतलब है कि मयूर यूनीकोटर्स लिमिटेड ऑटो, फुटवियर और कपड़े आदि सामानों के लिए सिंथेटिक लेदर बनाती है। कंपनी के एमडी सुरेश कुमार पोद्दार के अनुसार कंपनी के फाइनेंशियल्स में शानदार ग्रोथ इसलिए देखने को मिली क्योंकि कंपनी की ब्रांड इमेज अच्छी है, जिसका कंपनी को वित्तीय परिणामों में ग्रोथ के रूप में लाभ मिल रहा है। कंपनी की करीब 65 फीसदी सेल्स ऑटोमोबाइल सेगमेंट से है। कंपनी मीडियम सेगमेंट व हायर सेगमेंट की कार कंपनियों को सिंथेटिक लेदर सप्लाई करती है।