देश की प्रमुख जनरल इंश्योरेंस कंपनी जयपुर बेस्ड श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का वित्तीय वर्ष 2024-25 के जनवरी-मार्च 25 क्वार्टर रिजल्ट में मोटर प्रीमियम में मजबूत ग्रोथ के चलते ग्रॉस रिटर्न प्रीमियम सालाना आधार पर 25.45 फीसदी वृद्धि के साथ 1099 करोड़ रुपए दर्ज किया गया, जो पिछली समान अवधि में 876 करोड़ रुपए था। कंपनी का नेट प्रॉफिट 7.43 फीसदी बढक़र 121 करोड़ रुपए के मुकाबले 130 करोड़ रुपए दर्ज किया गया। वहीं फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में कंपनी का ग्रॉस रिटर्न प्रीमियम 24 फीसदी बढक़र 3753 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछली समान अवधि में 3036 करोड़ रुपए था। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 13 फीसदी बढक़र 455 करोड़ रुपए के मुकाबले 515 करोड़ रुपए दर्ज किया गया। निवेश आय में 12 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के जनवरी-मार्च 2025 क्वार्टर में 16.12 लाख पॉलिसियां जारी की है। यह सालाना आधार पर 9 फीसदी अधिक है। पूरे वर्ष में कंपनी ने 60.85 लाख पॉलिसियां जारी की है। पिछले वर्ष कंपनी ने 58.90 लाख पॉलिसी जारी की थी। यानी यह सालाना आधार पर 3 फीसदी ज्यादा है। वित्तीय वर्ष 25 के अंत तक कंपनी के पास 65.17 लाख पॉलिसी एक्टिव थी, जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 में 62.59 लाख पॉलिसी एक्टिव थी। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के जनवरी-मार्च 25 क्वार्टर में 5479 वित्तीय सलाहकारों की भर्ती की। कंपनी का लक्ष्य 2029-30 तक यह संख्या 2 लाख तक ले जाने का है। कंपनी के एमडी व सीईओ अनिल अग्रवाल के अनुसार कंपनी ने मोटर सेगमेंट में एक केंद्रित दृष्टिकोण द्वारा संचालित एक मजबूत प्रदर्शन दिया है। फ्यूचर को देखते हुए कंपनी अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाने, डिजिटल क्षमताओं का विस्तार करने और कम सेवा वाले मार्केट्स में अपनी उपस्थिति बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं।