आज के व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा के समय में व्यापार को विस्तार देने के लिए केवल अपनी सोच में बदलाव लाना जरुरी है। उद्यमी को व्यापार बढाने के लिये बिजनेस पार्टनरशिप पर फोकस करना होगा। इसके साथ ही व्यापार में लगातार नई सेवाओं का समावेश जरुरी है। उपरोक्त विचार प्रो. समिश दलाल ने यूसीसीआई में व्यक्त किये। उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा यूसीसीआई भवन में जाने-माने विषय विशेषज्ञ प्रो. समिश दलाल के व्याख्यान का आयोजन किया गया। प्रो. दलाल ने प्रतिस्पर्धा के दौर में व्यवसाय को आगे कैसे बढाएं विषय पर प्रतिभागियों को जानकारी दी। आरम्भ में अध्यक्ष मनीष गलुण्डिया ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि व्यावसायिक परिदृश्य में आ रहे बदलाव को देखते हुए उद्यमियों को अपने व्यवसाय की कार्य पद्धति में बदलाव किया जाना आवश्यक है। मानद कोषाध्यक्ष हसीना चक्कीवाला ने प्रो. दलाल का परिचय दिया। दलाल ने वर्तमान प्रतिस्पर्धा के समय में अपने व्यवसाय को सक्षम बनाने के साथ-साथ व्यवसायिक विस्तार करने के बारे में जानकारी दी । सत्र के दौरान प्रो. दलाल ने बताया कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक समय में व्यावसायिक सोच में बदलाव, व्यवसाय में अन्य उद्यमी के साथ संयुक्त उपक्रम लगाना तथा नये उत्पाद अथवा सेवा की शुरुआत कर वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं। प्रो. दलाल ने अपने अनुभवों और शोध के आधार पर यह रेखांकित किया कि प्रतिस्पर्धा से डरने की बजाय हमें इसे एक अवसर के रूप में देखना चाहिए। और अपनी टीम, उत्पाद एवं सेवाओं में लगातार सुधार करते रहना चाहिए। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने प्रश्नोत्तर सत्र में सक्रिय रूप से भाग लिया और विभिन्न व्यावसायिक परिदृश्यों पर चर्चा की। कार्यक्रम में 80 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में मानद महासचिव आशीष छाबड़ा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।