नेचुरल मैंथोल बोल्ड क्रिस्टल में कमजोर मांग के चलते आज बोल्ड क्रिस्टल मैंथोल का भाव 1260 से 1270 रुपए तक सुना गया है। सम्भल, चंदौसी, रामपुर, बदायूं तथा बरेली की मैंथा मंडियों में कंजलिंग मैंथा तेल का भाव 1030 रुपए से 1035 रुपए तक सुना गया है। इन मंडियों में लोकल किसान व स्टॉकिस्टों की बिक्री 50 से 60 ड्रम से अधिक व्यापारी नहीं मान रहे हैं। बाराबंकी, फतेहपुर, महमूदाबाद, मसौली, जैदपुर, बहराइच, गोंडा आदि तक 100 ड्रम के लगभग ही बाराबंकी के दुकानदार व्यापारी बता रहे हैं। कुछ पुराने व्यापारी दुकानदार फ्लैक्स की अच्छी डिमांड बताकर फ्लैक्स का भाव 1185 से 1190 रुपए तक बता रहे हैं। मैंथा तेल का भाव किसान 990 रुपए तथा कंजलिंग भाव 1020 रुपए तक बताया जा रहा है, जबकि डीएमओ का भाव 830 रुपए प्रति किलोग्राम सुना गया है। इस वर्ष कौंच, जालौन, समथर, पुंछ व गुरुसराय मंडियों से नवंबर में पौधा न लगने से तेल नहीं बनेगा तथा छत्तरपुर मध्य प्रदेश में भी बिना पौध की उपलब्धता के फसल 5 या 7 प्रतिशत पर निपट जाएगी। इसलिए इस वर्ष नवंबर, दिसंबर महीने में 1000 से 1200 ड्रम का उत्पादन ही लगभग यहां के दुकानदार मान रहे हैं। इसलिए नेचुरल मैंथा तेल नवंबर-दिसंबर से मजबूत हो जाएगा। किसानों द्वारा मैंथा जड़ौं की देखरेख व हाजिर तैयारी खराब है। इसलिए आने वाले वर्षों में किसान पिपरैटा, स्पीयरमिंट, सिटरैटा तथा तुलसा खेती की ओर भाग रहा है। खेतों में तैयार खड़ी तुलसा की फसल का पत्ता पीला पडक़र जमीन पर गिर रहा है। बारिश के मौसम में किसान बादल साफ होने का इंतजार कर रहा है। जलालाबाद तथा मिर्जापुर ब्लॉक के तराई खादर के निचले खेतों में 25 प्रतिशत फसल को नुकसान होने के बाद अगर अब बरसात के चलते फसल खराब हुई तो उत्पादन घटकर एक-तिहाई रह जाएगा, ऐसे में एडवांस नवंबर 1800 रुपए बेचने वालों का सौदा कहां से जाएगा, चूंकि खाली पाइप लाइन में माल की डिमांड ही डिमांड है।