पुणे सतारा लाइन का नया राजमां चित्रा दिल्ली में आ गया। मौसम खराब होने से क्वालिटी काफी हल्की आ रही है, इंडियन ब्राज़ील व चीन का स्टॉक भी ज्यादा नहीं है, लेकिन ग्राहकी कमजोर होने एवं अगले महीने तक सभी देशों का राजमां चित्रा आ जाएगा, इसे देखते हुए भविष्य में और मंदे के आसार दिखाई दे रहे हैं। राजमां चित्रा की फसल पुणे सतारा लाइन में आ गई है, वहां बरसात लगातार होने से माल सूख नहीं पा रहा है। कच्ची मंडियों में इस समय भाव नमी और कलर के हिसाब से 70/72 रुपए प्रति किलो के बीच चल रहे हैं। यहां पिछले सप्ताह एक-दो गाड़ी माल का श्री गणेश हुआ था, जो कलर काफी डीप होने से 76 रुपए बोला गया, लेकिन कारोबारी लिवाल नहीं थे। सातारा लाइन में इस बार राजमां चित्रा का उत्पादन 68-70 हजार बोरी के करीब होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके बाद नवंबर-दिसंबर में भूटानी वरुण माल आ जाएगा, उनसे पहले चीन का माल अगले महीने आ जाएगा तथा वहां भी फसल चौतरफा बढिय़ा है। हम मानते हैं कि स्टॉक देसी विदेशी माल का ज्यादा नहीं है, लेकिन नए माल का श्री गणेश होने तथा देश के अधिकतर भाग में बाढ़-बरसात के चलते माल का लदान नाम मात्र हो रहा है। यही कारण है कि भूटानी वरुण पुराना माल 85/86 से घटकर 80/82 रुपए प्रति किलो रह गया। इंडियन ब्राज़ील माल भी 104/108 रुपए से घटकर 100/104 रुपए रह गया। हल्के माल 97/98 रुपए बोलने लगे। चीन के भाव भी 106/110 रुपए प्रति किलो एवरेज माल के रह गए हैं। बढिय़ा माल बाजार में नहीं है, इस वजह से राजमां चित्रा में अभी तेजी का लॉजिक नहीं बनता है। अत: जो माल स्टॉक में है, उसे बेचते रहना चाहिए। आने वाले समय में अच्छी बरसात के चलते भूटानी वरुड़ माल की बिजाई भी अधिक रहने वाली है, इस वजह से उत्पादन अधिक होगा। इंडियन ब्राज़ील का उत्पादन भी प्रति हेक्टेयर अधिक हो रहा है तथा पिछले वर्ष किसानों को लाभ मिला है, इन परिस्थितियों में फिलहाल राजमां चित्रा में तेजी का व्यापार नहीं करना चाहिए। नया राजमां चित्रा सतारा लाइन का जो नया माल 76 रुपए बोल रहे हैं, यह 68/70 रुपए प्रति किलो एक बार नीचे में बनना संभव लग रहा है।