बीएमडब्ल्यू इंडिया ने 3 सीरीज की गोल्डन जुबिली के मौके पर स्पेशल 50 याहरे एडिशन के तहत दो लिमिटेड मॉडल्स भारत में लॉन्च किए हैं। बीएमडब्ल्यू 330एलआई एम स्पोर्ट 50 याहरे एडिशन की कीमत 64 लाख और बीएमडब्ल्यू एम340आई 50 याहरे एडिशन की कीमत 68.90 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। दोनों मॉडलों की केवल 50-50 यूनिट ही उपलब्ध होंगी। कंपनी के चेन्नई प्लांट में ही तैयार किए गए इन स्पेशल एडिशन को केवल ऑनलाइन सेल के लिए पेश किया गया है। 330एलआई एम स्पोर्ट 50 याहरे एडिशन को मिनरल व्हाइट, स्काइस्क्रेपर ग्रे और एम कार्बन ब्लैक कलर्स में पेश किया गया है। इस मॉडल में वर्नस्का कॉन्यैक इंटीरियर, लेजर-एंग्रेव्ड 1/50 बैज, ब्लैक किडनी ग्रिल, एम हाई-ग्लॉस शैडोलाइन ट्रिम और कार्बन फाइबर इंटीरियर इंसर्ट्स दिए गए हैं। इसमें कव्र्ड डिस्प्ले, हेड-अप डिस्प्ले विद 3डी ऑगमेंटेड नेविगेशन, एडेप्टिव एलईडी हैडलाइट, पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स और हैंड्स-फ्री पार्किंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। यह कार 2.0-लीटर 4-सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस है जो 258 हॉर्सपावर और 400 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं एम340आई 50 याहरे एडिशन में ड्राविट ग्रे, ब्लैक सैफायर, फायर रेड मेटैलिक और आर्कटिक रेस ब्लू कलर ऑप्शन हैं। इसमें ब्लैक वर्नस्का लेदर, 1/50 बैज, एम बैज, 19-इंच जेट ब्लैक अलॉय व्हील्स और रेड एम स्पोर्ट ब्रेक कैलीपर्स दिए गए हैं। इसमें 4-इंच कव्र्ड डिस्प्ले, एम परफॉर्मेंस की-फॉब, तथा 1:18 स्केल बी एम डब्ल्यू 3.0 सीएसएल मॉडल भी मिलता है। इसमें 3.0-लीटर स्ट्रेट-सिक्स पेट्रोल इंजन है तथा एक्स ड्राइव ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम, एम स्पोर्ट डिफरेंशियल, एडेप्टिव सस्पेंशन और एम स्पोर्ट एक्जॉस्ट के साथ आता है।