गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर ग्राहकों के लिए नई कार खरीदने का यह समय बेहद खास है। इस पर्व पर हुंडई मोटर इंडिया आकर्षक ऑफर व लाभ लेकर आई हैं, जिनका सीधा फायदा ग्राहकों को मिल सकता है। कंपनी ने आई20 पर 60,000 रु., वेन्यू पर 85,000 रु., एक्सटर पर 60,000 रु. व ग्रांड आई10 निओस पर 70,000 रुपए तक के विशेष लाभ की पेशकश की है। गणेश चतुर्थी को शुभ शुरुआत का पर्व माना जाता है और नई गाड़ी की डिलीवरी इस दिन विशेष मंगलकारी मानी जाती है।