सज्जन जिंदल की अगुवाई वाली जेएसडब्ल्यू डिफेन्स की सहायक कंपनी जेएसडब्ल्यू सरबलोह मोटर्स ने अमेरिका की प्रसिद्ध हाई-परफॉर्मेंस ऑल-टेरेन व्हीकल्स (एटीवी) कंपनी टॉमकार यूएसए के साथ एक स्ट्रेटेजिक जेवी बनाया है। इस पार्टनरशिप के तहत भारत में टॉमकार टीएक्स रेंज के एटीवी का उत्पादन किया जाएगा। कंपनी के अनुसार, जेएसडब्ल्यू सरबलोह मोटर्स चंडीगढ़ स्थित अपने संयंत्र में टॉमकार टीएक्स रेंज का लोकेलाइजेशन, मैन्युफैक्चरिंग, असेंबली और सपोर्ट करेगी। हालांकि कंपनी ने इस जेवी में किए जाने वाले निवेश के बारे में कुछ नहीं कहा है। भारत सरकार दरअसल भारतीय सशस्त्र बलों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, राज्य पुलिस इकाइयों और सामरिक औद्योगिक क्षेत्रों के लिए देश में ही निर्मित टैक्टिकल मोबिलिटी प्लेटफॉम्र्स उपलब्ध कराने के प्लान पर मिशन मोड में काम कर रही है। इन विभागों को अल्ट्रा-ड्यूरेबल और हाई मोबिलिटी वाले ऑफ-रोड वेहीकल्स की जरूरत होती है। कंपनी के अनुसार मेड इन इंडिया टॉमकार टीएक्स का पहला बैच अगले साल की शुरुआत तक रोलआउट होने की उम्मीद है। आने वाले महीनों में आम्र्ड फोर्स और पैरामिलिटरी के लिए इन वाहनों के फील्ड ट्रायल और डेमोंस्ट्रेशन आयोजित किए जाएंगे।