टीवीएस मोटर्स ने भारत का पहला ब्लूटूथ-इनेबल्ड कार्गो थ्री-व्हीलर किंग कार्गो एचडी 3.86 लाख की एक्स-शोरूम प्राइस पर लॉन्च किया है। दो कलर ऑप्शन प्रिस्टीन वाइट और नेप्च्यून ब्लू में आए इस इलेक्ट्रिक लोडिंग रिक्शा को चार वेरिएंट फिक्स्ड साइड डेक, पीएफ प्लेटफॉर्म, सीबीसी-कैब चेसिस और कंटेनर में पेश किया है। इसकी लंबाई 3565 मिमी, चौड़ाई 1530 मिमी और ऊंचाई 2310 मिमी है। इसमें 8.9 किलोवॉट का 156 किमी की ड्राइव रेंज वाला बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी के अनुसार किंग कार्गो एचडी में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टीवीएस कनेक्ट फ्लीट सिस्टम, एलईडी हेडलैंप और टेललैंप, रोलिंग विंडोज, और एक विशेष पावर गियर मोड शामिल है, जो हैवी ड्यूटी परफॉर्मेंस के लिए अधिक टॉर्क देता है।