TOP

ई - पेपर Subscribe Now!

ePaper
Subscribe Now!

Download
Android Mobile App

Daily Business Newspaper | A Knowledge Powerhouse in Hindi

26-08-2025

रेनॉ काइगर का फेसलिफ्ट अवतार...

  •  रेनॉ इंडिया ने कॉम्पैक्ट एसयूवी काइगर का फेसलिफ्ट अवतार 6.30-11,30 लाख रुपये की एक्सशोरूम प्राइसरेंज पर लॉन्च किया है। चार वेरिएंट्स ऑथेंटिक, एवोल्यूशन, टेक्नो और इमोशन में आई नई काइगर में दो इंजन ऑप्शन 1 ली. 5-स्पीड मैनुअल/एएमटी और 1 लीटर टर्बो पेट्रोल 5-स्पीड मैनुअल/सीवीटी दिए गए हैं। नई ग्रिल, न्यू बंपर, नए डीआरएल, टेल लाइट्स, नए सी-पिलर ग्राफिक्स और 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स के साथ आई न्यू काइगर में अब ओएसिस येलो और शैडो ग्रे जैसे नए कलर ऑप्शन्स भी जोड़े गए हैं। इंटीरियर में नया ब्लैक और लाइट-ग्रे डैशबोर्ड थीम, और हाई ट्रिम्स में लेदरेट डैशबोर्ड व वेंटिलेटेड सीट्स मिलती हैं। सभी वैरिएंट्स में 6 एयरबैग्स, ईएसपी, हिल-स्टार्ट असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम स्टैंडर्ड दिए गए हैं। टॉप मॉडल में 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, 8-इंच इन्फोटेनमेंट, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/एप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

Share
रेनॉ काइगर का फेसलिफ्ट अवतार...

 रेनॉ इंडिया ने कॉम्पैक्ट एसयूवी काइगर का फेसलिफ्ट अवतार 6.30-11,30 लाख रुपये की एक्सशोरूम प्राइसरेंज पर लॉन्च किया है। चार वेरिएंट्स ऑथेंटिक, एवोल्यूशन, टेक्नो और इमोशन में आई नई काइगर में दो इंजन ऑप्शन 1 ली. 5-स्पीड मैनुअल/एएमटी और 1 लीटर टर्बो पेट्रोल 5-स्पीड मैनुअल/सीवीटी दिए गए हैं। नई ग्रिल, न्यू बंपर, नए डीआरएल, टेल लाइट्स, नए सी-पिलर ग्राफिक्स और 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स के साथ आई न्यू काइगर में अब ओएसिस येलो और शैडो ग्रे जैसे नए कलर ऑप्शन्स भी जोड़े गए हैं। इंटीरियर में नया ब्लैक और लाइट-ग्रे डैशबोर्ड थीम, और हाई ट्रिम्स में लेदरेट डैशबोर्ड व वेंटिलेटेड सीट्स मिलती हैं। सभी वैरिएंट्स में 6 एयरबैग्स, ईएसपी, हिल-स्टार्ट असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम स्टैंडर्ड दिए गए हैं। टॉप मॉडल में 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, 8-इंच इन्फोटेनमेंट, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/एप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 


Label

PREMIUM

CONNECT WITH US

X
Login
X

Login

X

Click here to make payment and subscribe
X

Please subscribe to view this section.

X

Please become paid subscriber to read complete news