मारुति सुज़ुकी इंडिया ने कहा है कि उसकी कॉम्पैक्ट एसयूवी फ्रॉन्क्स ने लॉन्च के केवल 28 महीनों के भीतर 5 लाख यूनिट के प्रॉडक्शन माइलस्टोन को प्राप्त कर लिया है। यह मारुति की चौथी एसयूवी है। इससे अलावा कंपनी ब्रेजा, जिम्नी और ग्रैंड विटारा एसयूवी भी बेचती है। ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित और उसी वर्ष पेश की गई, फ्रॉन्क्स बहुत तेजी से मारुति के बेस्ट सेलर मॉडलों में शामिल हो गई है। इसकी कीमत 7.58 लाख से 13.06 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है। इस ने लॉन्च के 10 महीनों के भीतर 1 लाख यूनिट की सेल्स हासिल की थी और बाद में 2 लाख (17.3 महीने) और 3 लाख (24 महीने) के माइलस्टोन भी रिकॉर्ड समय में पार किए। फरवरी 2025 में, फ्रॉन्क्स की अब तक की सबसे अधिक मासिक सेल्स 21,400 यूनिट रही थी। वित्त वर्ष 25 में, फ्रॉन्क्स ने घरेलू बाजार में टॉप10 पीवी में स्थान प्राप्त किया। मारुति के अनुसार, हर पांच में से एक फ्रॉन्क्स का एक्सपोर्ट होता है। यह पहली मेड इन इंडिया मारुति एसयूवी बनी जिसे जापान को एक्सपोर्ट किया गया। जापान के अलावा इसकी लैटिन अमेरिका, गल्फ और अफ्रीका में भी सेल्स बढ़ रही है। वित्त वर्ष 25 में यह सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाली मेड इन इंडिया कार थी और 25 महीनों में इसने 1 लाख यूनिट का एक्सपोर्ट माइलस्टोन भी पार किया। बलेनो के प्लेटफॉर्म पर बनी फ्रॉन्क्स में इसमें 1.2 लीटर के-सीरीज डुअल जेट डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन है जो 89.7 पीएस और 113 एनएम जेनरेट करता है। यह 5-स्पीड मैन्युअल या 5-स्पीड एएमटी के साथ उपलब्ध है।