होम एप्लायंसेज बनाने वाली कंपनी उषा श्रीराम ने अपने प्रीमियम बोतलबंद पानी ब्रांड ‘एक्वाएरो’ की पेशकश के साथ दैनिक उपभोग के उपभोक्ता उत्पाद (एफएमसीजी) सेगमेंट में कदम रखने की घोषणा की। इसके साथ ही कंपनी ने अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के पहले दो साल के भीतर अपना रेवेन्यू दोगुना कर 1,000 करोड़ रुपये करने की रूपरेखा भी पेश की। उषा श्रीराम के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ने कहा कि एक्वाएरो हमारा तीसरा ब्रांड है और एफएमसीजी सेगमेंट में यह हमारा पहला कदम है। उन्होंने कहा कि भारत में बोतलबंद पानी उद्योग का बाजार लगभग 50,000 करोड़ रुपये का है, जिसमें से 60-70 प्रतिशत भाग अन-ऑर्गेनाइज्ड क्षेत्र का है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और हमें लगता है कि एक्वाएरो इस अवसर का लाभ उठाने में एक मजबूत भूमिका निभाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि जीएसटी में कटौती से मांग को बढ़ावा मिलेगा। हमें अगले दो वर्षों में रेवेन्यू 1,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने का विश्वास है। वर्तमान में, उषा श्रीराम का कुल रेवेन्यू 480 करोड़ रुपये है। कंपनी ने एफएमसीजी सेगमेंट में विस्तार का एक खाका भी पेश किया। समय आने पर हम आटा, दालें और अन्य आवश्यक वस्तुओं जैसे अन्य उत्पाद लाने पर विचार करेंगे।