ऑल इन वन कॉमर्स प्लेटफॉर्म शिपरॉकेट राजस्थान में एमएसएमईज को टेक्नीकल सॉल्यूशंस के साथ सशक्त बनाने की पहल कर रही है। शिपरॉकेट डोमेस्टिक शिपिंग सीईओ अतुल मेहता ने बताया कि यात्रा के साथ वे राज्य में और एक्सपेंड करना चाहते हैं। इससे यहां के एमएसएमईज को अपना कारोबार सुगमता से करने का अवसर मिलेगा। सेलर्स को कई बार यह पता नहीं होता कि वे कैसे ऑर्डर को प्लेस करें। वह अनेक डिलीवरी फम्र्स से बातचीत करता है लेकिन वे यह सब एक प्लेटफॉर्म पर देकर राह हो आसान बनाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिपरॉकेट टेक इनेबलर है। राजस्थान में उनके साथ करीब 28,000 सेलर्स जुड़े हुए है। शिपरॉकेट के देश में करीब चालीस वेयरहाउस हैं। वे अपने लॉजिस्टिक्स पार्टनर्स के साथ काम कर रहे हैं और इससे सेलर्स को शिपिंग करने में ज्यादा सहुलियत और जवाबदेही मिलती है।