वीणा वल्र्ड यूरोपियन स्प्लेंडर्स पैकेज ऑफर कर रहा है। ट्यूर दस दिन का है, 10 देशों और 16 शहरों को कवर कर रहा है । इनमें फ्रांस में पेरिस, अम्सटर्डम, बू्रसेल्स, लक्जेमबर्ग, जर्मनी, स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रिया, इटली, सैन मारीना आदि शामिल हैं। ट्यूर हाईलाइट्स की बात करें तो एफिल टॉवर टॉप लेवल, सीन रिवर कू्रज राइड, मिनिएचर पार्क ऑफ हॉलेंड, अम्सटर्डम में कनाल कू्रज ट्यूर, ट्राम से लक्सेमबर्ग की सैर, राइन फॉल्स में बोट राइड, माउंट टिटलिस पर रोटेयर केबल कार की सवारी, लेक लूसर्न कू्रज राइड, वेनिस में गोंडोला राइड, स्वारोविस्की क्रिस्टल वल्र्ड एंड म्यूजियम, आइस फ्लायर राइड एंड स्नो स्लाइडिंग आदि शामिल हैं। गौरतलब है कि साइटसीइंग डिपार्चर डेट पर निर्भर करेगी। पैकेज में मुम्बई से रिटर्न इकोनॉमी क्लास एयर ट्रेवल, एयरपोर्ट टेक्स, वीजा फीस, बैगज अलाउंस, साइटसीइंग प्लेसेज की एंट्रेंस फीस, ट्यूर मैनेजर सर्विस, ट्विन शेयरिंग बेसिस पर होटल स्टे, ऑल मील्स, 59 वर्ष तक का कॉम्प्लीमेंट्री इन्श्योरेंस आदि शामिल है। पैकेज में होटल स्टे, मील्स, फ्लाइट सर्विस, साइटसीइंग, ट्रांसपोर्ट, वीजा शामिल है। डिपार्चर डेट्स 5 मार्च से 14 मार्च, 2026 है। प्रति व्यक्ति पैकेज कॉस्ट 2,60,000 रुपये से है। एयर फेयर, वीजा फीस, एयरपोर्ट टैक्स आदि में किसी प्रकार की बढ़ोतरी, पर्सनल एक्सपेंस शामिल नहीं है। अधिक जानकारी के लिये वीना वल्र्ड की वेबसाइट पर लागइन कर सकते हैं, मोबाइल नम्बर 1800227979 पर कॉल कर सकते हैं।