एंटरप्राइज क्लाउड सॉफ्टवेयर प्रमुख जोहो के फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने भारत में डीप टेक इनोवेशन की ओर बदलाव के लिए अपना जोरदार समर्थन व्यक्त किया। उन्होंने इंजीनियरों और स्टार्टअप्स से कहा कि वे आस्तीन ऊपर चढ़ाएं और अपनी वास्तविक तकनीकी क्षमताओं के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करें। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट की सीरीज में, वेम्बू ने केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल द्वारा भारतीय स्टार्टअप की दिशा के बारे में हाल ही में की गई टिप्पणियों से छिड़ी बहस पर अपनी बात रखी है। वेम्बू ने केंद्रीय मंत्री की टिप्पणियों को भारत के इंजीनियरों और टेक्नोलॉजी जानकारों के लिए बेहतर समाधान बनाने की चुनौती बताया। वेम्बू ने लिखा मैं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के आह्वान को हमारे इंजीनियरों और टेक्नोलॉजी जानकारों के लिए एक चुनौती के रूप में देखता हूं, न कि उंगली उठाने के रूप में। हमें ऐसे स्मार्ट इंजीनियरों की जरूरत है, जो अपनी आस्तीन चढ़ाएं और काम पूरा करें। वेम्बू ने जोर देकर कहा कि इनोवेशन का समर्थन करने में सरकार की भूमिका है, लेकिन उसे रोबोट या ऑपरेटिंग सिस्टम जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी का सीधे निर्माण या फंडिंग करने का प्रयास नहीं करना चाहिए। वेम्बू ने कहा कि सरकार बेहतर ऑपरेटिंग सिस्टम या स्मार्ट रोबोट का आविष्कार नहीं कर सकती। सरकार को ऐसी चीजों की फंडिंग भी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने स्टार्टअप से उनकी वास्तविक क्षमता से काम करने और वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी तकनीक बनाने का लक्ष्य रखने का आग्रह किया।