ई-निविदा सूचना संख्या 3645/19-09-25  सदस्य सचिव एवं अधीक्षक सर पदमपत नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य संस्थान जयपुर द्वारा अस्पताल में स्टेशनरी एवं अन्य सहायक सामग्री की आपूर्ति हेतु दर संविदा के लिए अनुभवी संवेदकों/ फर्मों से निर्धारित प्रपत्र में ई-प्रॉक्यूरमेन्ट प्रक्रिया हेतु ऑनलाईन निविदा आमंत्रित की जाती है। कार्य की अनुमानित लागत 30.00 लाख रू. है तथा निविदा के विस्तृत नियम व शर्तों की जानकारी उपापन पोर्टल eproc.rajasthan.gov.in एवं State Public Procurement Portal Government of Rajasthan की Site sppp.rajasthan.gov.in पर भी देखी जा सकती है।