देश में पहली बार शिक्षकों के लिये ड्रेस कोड लागू किया जा रहा है। जी हां, सरकारी स्कूलों के टीचर्स और प्रिंसीपल भी अब ड्रेस कोड में नजर आयेंगे। शुरुआत केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ से की जा रही है। प्रशासन ने इस बाबत वीकली यूनीफॉर्म ड्रेस कोड लागू किया है। स्कूली कार्यक्रमों में भी टीचर्स और प्रिंसीपल को यूनीफॉर्म पहननी होगी। सर्कूलर के अनुसार प्रयास प्रोफेशलिज्म, विज्युअल आइडेंडिटी और कलैक्टिव डिसीप्लीन रखने का है। प्रिंसीपल सफेद शर्ट और गे्र ट्राउजर और महिला प्रिंसीपल गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी/सलवार कमीज पहनेंगी। पुरुष शिक्षक ब्लू फॉर्मल शर्ट और गे्र ट्राउजर्स पहनेंगे जबकि फीमेल टीचर्स महरून बॉर्डर वाली साड़ी/सलवार कमीज पहनेंगे।