उदयपुर के पिम्स मेडिकल कॉलेज उमरड़ा के मेगा इवेंट जेनेसिस का समापन हो गया है। बॉलीवुड के संगीतकार व गायक अमित त्रिवेदी जैसे ही मंच पर आए तो उनको सुने के लिए स्टूडेंट बेताब थे। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने खूब धमाल मचाई। गानों पर सबने साथ दिया और यब साथ में झूमे। इस खास नाईट में गीतों के बीच जब कॉमेडियन मंच पर आए तो उन्होंने सबको हंसाते हुए लोट—पोट कर दिया। हर प्रस्तुतियों पर तालियों और हूटिंग ने माहौल में जोश भर दिया। इससे पहले पिम्स के एमडी नमन अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया और शुभकामनाएं दी। चेयरपर्सन आशीष अग्रवाल, सीईओ शीतल अग्रवाल, वाईस चांसलर डॉ. प्रशांत नाहर, रजिस्ट्रार डॉ. देवेंद्र जैन, प्रिंसिपल डॉ. सुरेश गोयल, बोर्ड मेंबर डॉ. भगवान दास राय और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।