ओबेन ने नई इलेक्ट्रिक कम्यूटर मोटरसाइकल रोर इ•ाी सिग्मा 1.27 लाख रुपये की एंट्री प्राइस पर लॉन्च की है। इस बाइक में रिवर्स मोड जैसा खास फीचर है जो भीड़भाड़ वाले इलाकों में बाइक को पीछे करने में मदद करता है। इसमें 5 इंच का कलर टीएफटी डिस्प्ले है, जिसमें नेविगेशन, ट्रिप मीटर, कॉल, मैसेज और म्यूजिक के लिए रियल-टाइम नोटिफिकेशन मिलते हैं। बाइक को कंपनी ने फोटोन वाइट, इलेक्ट्रो एंबर, सर्ज स्यान और इलेक्ट्रिक रेड कलर ऑप्शन दिये हैं। दो बैटरी ऑप्शन 3.4 किलोवॉट और 4.4 किलोवॉट में लॉन्च ऑफर के तहत इनकी कीमतें क्रमश: 1.27 लाख और 1.37 लाख हैं। कंपनी 2,999 से शुरू होने वाले ईएमआई विकल्प भी दे रही है। एक साल के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ ओबन इलेक्ट्रिक एप भी दिया जा रहा है जिसमें फाइंड माई रोर, जियोफेंसिंग, स्मार्ट अलर्ट्स, राइड ट्रैकिंग, रिमोट डायग्नोस्टिक्स, चार्जिंग स्टेशन लोकेटर और एंटी-थेफ्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसमें एलएफपी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। दोनों वेरिएंट की टॉप स्पीड 95 किमी प्रति घंटा है। तीन राइडिंग मोड्स वाली यह बाइक फास्ट चार्जर से 1.5 घंटे में 80 परसेंट तक चार्ज हो सकती है। बाइक में रोर इ•ाी सिग्मा को बाइक अमेजन पर भी उपलब्ध है। कंपनी 9999 रुपये में 8 साल या 80,000 किमी की बैटरी वारंटी भी दे रही है।